22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात 11 बजे से 2 बजे तक हुआ नगर निगम का मॉक ड्रिल

मानसून में जलजमाव से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए पटना नगर निगम और बुडको की टीम ने शनिवार रात 11 बजे से मॉक ड्रिल की शुरुआत की.

बुडको और नगर निगम की टीम ने लिया नालों, मैनहोल और सीएनडी वेस्ट का जायजा

संवाददाता, पटना

मानसून में जलजमाव से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए पटना नगर निगम और बुडको की टीम ने शनिवार रात 11 बजे से मॉक ड्रिल की शुरुआत की. यह अभियान बोरिंग रोड चौराहा से शुुरु हुआ और देर रात दो बजे तक चला. मॉक ड्रिल के दौरान रात में सफाई व्यवस्था और संप हाउस कर्मियों के कार्यों का जायजा लिया गया व उनके रियल टाइम की मॉनीटरिंग की गयी. गौरतलब है कि मॉनसून के पहले से नाला उड़ाही और सफाई को पूरा किया जा चुका है. इसे देखते हुए नगर आयुक्त सह बुडको एमडी अनिमेष पराशर के निर्देश पर सभी छह अंचलों में स्थित संप हाउस, नाले, मैनहोल और कैच पिट की सफाई की जांच की गयी.

टीम ने मौके पर रियल टाइम मॉनिटरिंग की और यह देखा कि सभी क्विक रिस्पॉन्स टीमें (क्यूआरटी) अलर्ट मोड पर कार्यरत हैं या नहीं. कुल 19 क्यूआरटी टीमों को पहले से ही मानसून को ध्यान में रखते हुए सक्रिय रखा गया है, जो बारिश के दौरान जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करती हैं. मॉक ड्रिल के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि किसी भी सड़क या खुले स्थान पर निर्माण व मलबा (सीएनडी वेस्ट) न पड़ा हो. जहां मलबा मिला, वहां से तत्काल जब्त कर कार्रवाई की गई और संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई. रविवार को भी शहर के सभी वार्डोंके कर्मियों द्वारा सीएनडी वेस्ट की जांच की जायेगी.

संप हाउस के इनलेट और आउटलेट की हुई जांच

मॉक ड्रिल के दौरान सभी अंचलों में स्थित संप हाउस के इनलेट, आउटलेट, ग्रेटिंग और कनेक्टिंग नालों की तकनीकी जांच की गई. सभी पंप चालू हालत में थे और उन्हें संचालित करने के लिए ऑपरेटर तैनात किये गये थे. पाइप की स्थिति की भी समीक्षा की गयी ताकि वर्षा के समय तत्काल जलनिकासी की जा सके.

अंचल में अतिरिक्त पंप व ऑपरेटर तैनात करने का दिया निर्देश

बारिश के दौरान शहर के निचले इलाकों में जल निकासी में पंपों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए अंचल को सभी उपलब्ध पंपों को चालू हालत में रखने, संबंधित ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति करने तथा आवश्यकतानुसार पाइप तैयार रखने का निर्देश दिया गया.

जलनिकासी के संसाधनों के उपयोग की होगी जांच

मॉक ड्रिल के दौरान बुडको एवं पटना नगर निगम सफाई कर्मियों की उपस्थिति और कार्य के दौरान मानकों का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच की जायेगी. गौरतलब है कि माॅनसून के दौरान जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं. इसके साथ ही क्यूआरटी के जोनल ऑफिसर, डीपीएस पर नियुक्त पदाधिकारी भी मॉक ड्रिल के दौरान अलर्ट मोड पर रहेंगे. इसके साथ ही सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, परियोजना निदेशक पटना नगर निगम क्षेत्र (बुडको), सभी स्वच्छता पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, नगर प्रबंधक, सभी प्रभारी मुख्य सफाई निरीक्षक,सभी वार्ड नोडल, सभी जोनल उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel