संवाददाता, पटना : स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए पटना नगर निगम ने शहर में मॉडर्न टॉयलेट का निर्माण कराया है, जिनका लाभ अब आमजन भी ले सकते हैं. साथ ही अब सेल्फी विद टॉयलेट अभियान को भी शुरू किया जा रहा है. गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए जीएफसी ( गार्बेज फ्री सिटी) और वाटर प्लस की टीम आने वाली है, जिसको लेकर यह अभियान को शुरू किया जा रहा है.
टॉयलेट के बाद सेल्फी कॉर्नर में ले सकेंगे सेल्फी
आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस टॉयलेट में सेल्फी जोन भी तैयार किया गया है. इसके साथ ही पटना नगर निगम द्वारा सेल्फी विद टॉयलेट कैंपेन का 15 अप्रैल से आयोजन किया जा रहा है, जहां आमजन इस टॉयलेट का लाभ उठाने के साथ-साथ बने सेल्फी कॉर्नर में सेल्फी लेकर अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक व एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सकेंगे. गौरतलब है कि यह सुविधा पर पहली बार पटना नगर निगम द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है. कैंपेन से जुड़ कर शहरवासी स्वच्छ पटना की मुहिम को आगे बढ़ायेंगे.
होटल व रेस्टोरेंट जैसा तैयार किया गया है यह आधुनिक टॉयलेट
गौरतलब है कि होटल व रेस्तरां के शौचालय व यूरिनल में जिस तरह की साफ-सफाई होती है, वैसी सफाई और व्यवस्थाएं यहां भी होंगी. शौचालय के आसपास पौधे और आकर्षक टाइल्स लगाये गये हैं. शौचालय के अंदर मार्बल और आधुनिक लाइट, सेंसर भी लगा है. महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाये गये हैं, जहां 24 घंटे पानी व बिजली की आपूर्ति रहेगी.आमजनों से लिया जायेगा फीडबैक
पटना नगर निगम द्वारा पहली बार इस प्रकार के आधुनिक टॉयलेट का निर्माण कराया गया है. इसलिए आमजनों से उपयोग के बाद इसका फीडबैक भी लिया जायेगा. हर टॉयलेट के पास एक रजिस्टर होगा, जहां पटना नगर निगम कर्मी आमजनों से टॉयलेट में मौजूद सुविधाओं का फीडबैक भी लेंगे.स्वाच्छांगिनी की महिलाओं को दी जा रही है सफाई की जिम्मेदारी
पटना नगर निगम ने स्वाच्छांगिनी की महिला कर्मियों को डीलक्स शौचालय के रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी दी है. ये महिलाएं मशीनीकृत सफाई के माध्यम से शौचालय की देखरेख करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है