धर्मनाथ, पटना़ क्रिकेटरों के खुशखबरी. सबकुछ ठीक रहा तो मोइनुल हक स्टेडियम मार्च, 2028 तक नये रंग-रूप में बन तैयार हो जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया तेजी से जारी है. दो-तीन माह में मोइनुल हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण के टेंडर की प्रक्रिया जारी होगी़ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि मोइनुल हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण में कुछ पेच है़ इसके दूर होते ही मोइनुल हक स्टेडियम को तोड़ने का काम शुरू हो जायेगा.
स्टेडियम की डिजाइन में बदलाव
बीसीए के सूत्रों ने कहा कि स्टेडियम के डिजाइन बदलाव किया है. पहले मोइनुल हक स्टेडियम को तोड़कर मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव था. जिसमें हॉकी, फुटबॉल सहित कई खेल के मैदान बनाने की योजना बनी थी. सूत्र ने बताया कि इससे मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय का बनाने में पेच फंस रहा था़ इस कारण इसकी डिजाइन में बदलाव किया गया है़
स्विमिंग पूल और आवासीय फ्लैट बनेंगे
नये मोइनुल हक स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड बनाने के अलावा उसमें स्वीमिंग पूल और आवासीय फ्लैट बनेंगे़ इसके अलावा कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी ताकि अंतरराट्रीय मैच के दौरान किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.लखनऊ की आर्टिटेक्ट कंपनी तैयार कर रही डिजाइन
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन मोइनुल हक को नये सिरे से तैयार करने की डिजाइन लखनऊ की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट कंपनी से तैयार करवा रही है़ इसके लिए बीसीए की एक टीम लखनऊ पहुंच चुकी है़ जल्द ही मोइनुल हक स्टेडियम की डिजाइन फाइनल रूप से तैयार हो जायेगी़निर्माण कार्य में कई कंपनियां दिखा रहीं दिलचस्पी
मोइनुल हक स्टेडियम के पुननिर्माण के काम में देश की कई प्रमुख निर्माण कंपिनयां दिलचस्पी दिखा रही हैं. बीसीए से मिली जानकारी के अनुसार, एल एंड टी, आहलूवालिया सहित कई कंपनियों ने स्टेडियम के पुनर्निर्माण काम को करने का प्रस्तवा दिया है़ इस पर मंथन चल रहा है़
इनकी वजह से पुनर्निर्माण में हो रही देरी
सूत्रों ने बताया कि मेट्रो वर्क, कुदमकुआं थाना और साई सेंटर की वजह से मोइनुल हक स्टेडियम के काम के शुरू होने में देरी हो रही है़ उन्होंने बताया कि कदमकुआं थाना को हटाने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा गया है़ वहां से आश्वासन मिला है कि जल्द ही कदमकुआं थाना को मोइनुह हक स्टेडियम से शिफ्ट कर दिया जायेगा़ वहीं, मेट्रो वर्क के खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है