मोकामा. घोसवरी प्रखंड अंतर्गत सम्यागढ़ के आवास सहायक संजीव कुमार को आवास योजना के प्रत्येक किस्त के एवज में लाभुकों से रिश्वत मांगने, अपने दायित्वों और कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही व अनियमितता बरतने के आरोप में बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पटना के उप विकास आयुक्त ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया. उन्होंने बताया कि सम्यागढ़ के ग्रामीण आवास सहायक संजीव कुमार द्वारा आवास योजना की हर किस्त पर लाभुकों से रिश्वत मांगने की उन्हें जानकारी मिली थी. जिसकी जांच संयुक्त रूप से लेखा प्रशासन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पटना और जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पटना द्वारा की गयी. जांच में अधिकारियों ने पांच लाभुकों से पूछताछ की. जांच के बाद ग्रामीण आवास सहायक से स्पष्टीकरण मांगने पर संतोषजनक नहीं पाया गया. वहीं बीडीओ ने भी बताया कि उनकों भी लिखित और मौखिक शिकायत मिली थी कि संजीव कुमार आवास योजना के कार्यों के निष्पादन में राशि की मांग करते हैं. बीडीओ ने जब स्पष्टीकरण मांगा तो उन्होंने जवाब नहीं दिया. बीडीओ ने भी संजीव कुमार के कार्यों को अत्यंत असंतोषजनक मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की थी. घोसवरी प्रखंड के सम्यागढ़ पंचायत में विगत दो वर्षों में प्रखंड में सबसे अधिक लंबित मामले हैं, जहां कुल लक्ष्य 252 के विरुद्ध 17 लाभुक का निबंधन, 20 लाभुकों की प्रथम किस्त, 40 की द्वितीय किस्त और 92 लाभुकों की तृतीय किस्त भुगतान के लिए लंबित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है