संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के कॉमर्स प्रोफेशनल विभाग ने बिजनेस लॉ पर व्यावहारिक रोल प्ले प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें छात्राओं को सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक, वास्तविक दुनिया के संदर्भ में लागू करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यावसायिक संचालन को नियंत्रित करने वाले कानूनी ढांचे की गहरी समझ को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम के अंत में कॉमर्स विभाग की डीन और प्रमुख डॉ सूफिया फातिमा ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के जज और अतिथि बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ पल्लवी अम्ब्रेश कुमार और एएमएम विभागाध्यक्ष डॉ शाजिया रहमान थीं. विजेता मोनालिसा और उनकी टीम बनी. कार्यक्रम में बीकॉम (प्रोफेशनल) के सेमेस्टर दो की छात्राओं ने स्वेच्छा से भाग लिया और इसमें बी कॉम (अकाउंटिंग और फाइनेंस) के सेमेस्टर दो की छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है