Bihar Monsoon Update : पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लोगों को राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार से उत्तर बिहार में बारिश शुरू होने की संभावना है और 17-20 जून तक यहां के अधिकांश इलाकों में बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले 4-5 दिनों में बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) के प्रवेश के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं.
भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
बिहार के लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं. मानसून के आते ही नमी, उच्च तापमान से लोगों को राहत मिल जाएगी. इस दौरान मेघगर्जन, वज्रपात, तेज आंधी-तूफान की संभावना होगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को पश्चिम चंपारण, सिवान, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में आंधी-तूफान, बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
समूचा बिहार में भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कई जिलों में तापमान 42 डिग्री के पार जा रहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक 15-16 जून से बिहार के उत्तरी जिलों में बारिश की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद 17 से 20 जून तक के बिहार के सभी जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है.
पटना में कैसा रहा मौसम
राजधानी पटना की बार करें तो यहां सुबह से बादल छाए दिखे. मौसम सुहावना था तो बड़ी संख्या में लोग मरीन ड्राइव पर घूमने आये थे. मौसम विभाग की मानें तो पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में 24 घंटे बाद अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. शनिवार को पटना में अधिकतम तापमान 40.4, गया में 41, भागलपुर में 39, मुजफ्फरपुर में 38.4, पूर्णिया में 38.7, वाल्मीकिनगर में 38.5, छपरा में 40.8 और डेहरी में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मानसून की एंट्री कब
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 4 से 5 दिन में बिहार में मानसून की एंट्री हो सकती है. पहले बताया गया था कि बिहार में मानसून की एंट्री 13 से 15 जून के बीच होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस वजह से धान की खेती करने वाले किसान परेशान हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 23 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट