संवाददाता, पटना आइएमडी पटना ने बिहार के लिए दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश का लंबी अवधि का पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान है कि बिहार में मानसून सीजन में सामान्य या सामान्य से कुछ बारिश हो सकती है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर के अनुसार जून से सितंबर के बीच मानसून सीजन में औसत से लगभग 90-104 % बारिश होने की संभावना है. आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार मानसून अवधि में बिहार में बारिश का सामान्य औसत 992.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है. बिहार में 20 जून को मानसून ऑनसेट या सक्रिय हो जाने की संभावना है. आइएमडी के अनुसार ला नीना की स्थितियां बनी हैं. इससे सामान्य से काफी कम बारिश होने की संभावनाएं खत्म हो जाती हैं. आइएमडी के अनुसार मानसून सत्र में मध्य-पूर्व , उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व के कुछ जिलों में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं. शेष बिहार में सामान्य या इससे अधिक बारिश की संभावना है. उत्तर बिहार में कुछ जिले ऐसे भी हैं,जहां बारिश को लेकर आइएमडी ने कोई खास पूर्वानुमान जारी नहीं किया है. वहां अभी अनिश्चय की स्थिति है. बॉक्स::::::: राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जारी रहेगा अभी बारिश का दौर बिहार में अगले 48 घंटे जारी का दौर अलग-अलग क्षेत्रों में जारी रहने का पूर्वानुमान है. 17 अप्रैल को राज्य के पूर्वी हिस्से में कई जगहों पर बारिश,ठनका और तेज गति से हवा चलने का पूर्वानुमान है. हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. राज्य के पश्चिमी और मध्य हिस्से में बारिश के साथ ठनका की आशंका है. इसी तरह 18 अप्रैल को बिहार के उत्तरी क्षेत्र खासकर तराई वाले इलाके में कई जगहों पर बारिश संभव है. वज्रपात की भी आशंका है. इन दोनों जगहों के लिए औरेंज एवं यलो अलर्ट जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है