संवाददाता,पटना बियाडा (बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथरिटी) के 16 औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न सेक्टर्स में छोटे-छोटे सीमित जगहों पर छोटी-छोटी मशीनों (प्लग एंड प्ले) संचालित किये जाने वाले उद्यम लगाने के लिए 10.36 लाख वर्गफुट जगह सुरक्षित की गयी है. निवेशकों को यह जगह आवंटित करने की कवायद भी हाल ही में शुरू की गयी है. इसमें अच्छा -खासा क्षेत्र उच्च प्राथमिकता (टेक्सटाइल एंड लैदर आदि) वाले प्लग एंड प्ले श्रेणी के उद्यमों के लिए है. इसके अलावा आइटी एंड इएसडीएम (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग), टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए भी जगह तय की गयी है. बियाडा की वेबसाइट पर जमीन और जगह दोनों की जानकारी सार्वजनिक कर दी गयी है. उच्च प्राथमिकता वाले प्लग एंड प्ले उद्यमों को लगाने के लिए एलआइइ (लार्ज इंडस्ट्रियल एस्टेट) बरारी, आइए (इंडस्ट्रियल एरिया) पूर्णिया सिटी ,आइए बैजनाथपुर और आइए फतुहा में जगह सुरक्षित रखी गयी है. इसी तरह टेक्सटाइल सेक्टर की प्लग एंड प्ले यूनिट के लिए आइए नाथनगर, आइजीसी (इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर) बेगूसराय और आइए कुमार बाग सुरक्षित हैं. इसी तरह मेगा फूड पार्क दामोदापुर फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए है. आइटी एंड इएसडीएम उद्यमों के लिए आइए बिहटा , आइए पाटलिपुत्र , आइए पटना अर्बन और आइए पटना उद्योग भवन में जगह सुरक्षित रखी गयी है. कुछ ऐसे भी औद्योगिक क्षेत्र हैं,जहां एक से अधिक विशेष सेक्टर के लिए प्लग एंड प्ले की सुविधा दी गयी है. उदाहरण के लिए आइए सिकंदुपुर को टेक्सटाइल, आइटी एंड इएसडीएम , आइए हाजीपुर में टेक्सटाइल एंड लैदर, लैदर महवल पार्क को लेदर एंड फुटवीयर उद्यम लगाने की जगह सुरक्षित रखी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है