पटना: बिहार में लगभग 18 लाख नयी और पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई नहीं लग पाया है. परिवहन विभाग के निर्देश पर जिलों में अभियान चलाया जा रहा हैं, लेकिन उस अभियान के बाद भी पुरानी गाड़ियां धड़ल्ले से बिना नंबर प्लेट लगाये चल रही है, जो पुलिस प्रशासन के लिये भी सर दर्द बन गयी है. विभाग के मुताबिक राज्य भर में सीसी टीवी कैमरा से गाड़ियों की निगरानी हो रही है. वहीं, ऑनलाइन चलान भी कट रहें हैं, लेकिन जिन गाड़ियों में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है. उन गाड़ियों को कैमरा रीड नहीं कर पाता है.
ऐसी गाड़ियों पर सख्ती करने का निर्देश
विभागीय समीक्षा के बाद फिर एक बार ऐसी गाड़ियों पर सख्ती करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, उन गाड़ियों पर भी सख्ती करने का निर्देश दिया गया है, जिनका रजिस्ट्रेशन दूसरे राज्यों में है और उन गाड़ियों को बिहार में चलाया जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अपराधियों को पकड़ने में होती है मुश्किल
परिवहन विभाग का मानना है आपराधिक घटनाओं के दौरान पकड़ी गयी अधिकांश गाड़ियों में हाइ सिक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है. पुराने नंबर प्लेट की गाड़ियां किसी भी चेकपोस्ट से गुजर जायेगी, तो उसका नंबर रिड नहीं हो पाता है.ऑनलाइन कैमरा की इस कमी का फायदा अभी अपराधी उठा रहे है. वहीं, उन्हीें गाड़ियों के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ भी किया जाता है. कुछ टैरक्ट, मिनी बस, बिक्रम भी पकड़ी गयी है, जिसमें नंबर प्लेट अब भी हाथ से ही लिखा मिलता है.