संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) के तहत नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक नामांकन प्रक्रिया का पहला चरण बुधवार को समाप्त हो गया. फर्स्ट लिस्ट के अनुसार एडमिशन 17 जून तक लेना था, वहीं, कॉलेजों को एडमिशन का वैलिडेशन 18 जून तक करना था. कई कॉलेजों ने रात को वैलिडेशन किया. डीएसडब्ल्यू प्रो रजीव रंजन ने बताया कि पहले चरण के तहत 45 हजार से अधिक एडमिशन हुआ है. जबकि पहले चरण में 81 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को मेरिट में शामिल किया गया था. कॉलेजों ने वैलिडेशन कर दिया है. सेकेंड लिस्ट का आवंटन रिजल्ट 21 जून को जारी किया जायेगा. एडमिशन 26 जून तक होगा. कॉलेजों को वैलीडेशन 27 जून तक करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है