– कॉलेज की ओर से यूनिवर्सिटी की ओर से लिखी जा चुकी है चिट्ठी
संवाददाता,पटनापिछले कुछ वर्षों में शहर के महिला कॉलेजों में लैब असिस्टेंट के पद तो हैं लेकिन इसमें एक या फिर एक भी मौजूद नहीं है. ऐसे में छात्राएं खुद से और टीचर की मदद से लैब में प्रैक्टिकल करती हैं. महिला कॉलेजों में सिर्फ पटना वीमेंस कॉलेज है जहां लैब असिस्टेंट हैं. पेश है एक रिपोर्ट. साइंस में थ्योरी और प्रैक्टिकल की पढ़ाई होती है. थ्योरी कक्षाएं टीचर्स लेते हैं, जबकि प्रैक्टिकल के दौरान लैब असिस्टेंट की मदद से कक्षाएं होती है.पिछले साल साइकोलॉजी, जूलॉजी में भी स्थायी लैब असिस्टेंट नहीं
जेडी वीमेंस कॉलेज में ग्रेजुएशन से लेकर पीजी में साइंस की पढ़ाई होती है. ऐसे में लैब असिस्टेंट के बिना प्रैक्टिकल आसान नहीं होता है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने बताया कि कॉलेज में पिछले साल तक आउटसोर्सिंग से या स्थायी लैब असिस्टेंट मौजूद थे लेकिन अब वह नहीं हैं. बॉटनी, फिजिक्स साइकोलॉजी, होम साइंस और केमिस्ट्री में एक भी स्थायी लैब असिस्टेंट नहीं है. इमरजेंसी में आउटसोर्सिंग से लोग को बुलाकर प्रैक्टिकल कराया जाता है. कॉलेज की ओर से इस समस्या को लेकर विवि को कई बार चिट्ठी दी गयी है, लेकिन निराशा हाथ लगी.लैब असिस्टेंट के लिए एक भी स्वीकृत पद नहीं
श्रीअरविंद महिला कॉलेज में इंटर से लेकर पीजी की पढ़ाई करायी जाती है. ऐसे में जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स, केमिस्ट्री का प्रैक्टिकल छात्राएं टीचर्स की मदद से करती हैं. कॉलेज के प्राचार्य प्रो साधना कुमारी ने बताया कि कॉलेज के पास इन विषयों में एक भी स्वीकृत पद नहीं हैं. कॉलेज की ओर लैब असिस्टेंट के लिए बात की गयी है.लैब असिस्टेंट हो चुके हैं रिटायर
गंगा देवी महिला कॉलेज में टीचर्स के सपोर्ट से लैब में प्रैक्टिकल करवाया जाता है. अधिकांश विषयों के लैब असिस्टेंट रिटायर हो चुके हैं. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि जब से कॉलेज से डेमोंस्ट्रेटर के पद को समाप्त किया गया है, तबसे परेशानी बढ़ी है. अभी बॉटनी में एक, होमसाइंस में एक स्थायी लैब असिस्टेंट हैं. केमिस्ट्री में टीचर नहीं हैं, लेकिन एक लैब असिस्टेंट हैं. फिजिक्स, साइकोलॉजी में नहीं हैं. वहीं जूलॉजी में स्टोर कीपर ही लैब असिस्टेंट का काम करते हैं. विवि को इसे लेकर चिट्ठी लिखी जा चुकी है. वहां से आश्वासन मिला है कि जल्द लैब असिस्टेंट बहाल किये जायेंगे.अबतक 9 लैब असिस्टेंट की नहीं पूरी हुई प्रक्रिया जारी
मगध महिला कॉलेज में फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी के अलावा होम साइंस और साइकोलॉजी में लैब असिस्टेंट के स्वीकृत पद हैं. पिछले कुछ सालों से लैब असिस्टेंट से जुड़े कई पद खाली पड़े हुए हैं. कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने बताया कि पीयू की ओर से साल 2023 एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें नौ लैब असिस्टेंट के लिए स्वीकृति मिली और किस एजेंसी से लेना है, इसका जिक्र भी है. कॉलेज की ओर से सारी जानकारियां यूनिवर्सिटी को भेजी जा चुकी हैं. बावजूद इसके अभी तक लैब असिस्टेंट नहीं मिले हैं. फिलहाल कॉलेज में साइकोलॉजी में 2, केमेस्ट्री में 2, होम साइंस में 2, जूलॉजी में 1, बॉटनी में 1 और फिजिक्स में लैब असिस्टेंट की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है