Patna News: बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने ममता, प्रेम और इंसानियत तीनों को शर्मसार कर दिया है. प्रेमी के लिए एक मां ने अपने 12 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया, फिर उसके शव को जला देने की कोशिश कर सड़क किनारे फेंक दिया. यह वारदात किसी अपराध उपन्यास की कहानी नहीं, बल्कि अररिया जिले की रहने वाली रोमा कुमारी की हकीकत है.
बेटा बना रिश्ते की राह में बाधा
रोमा कुमारी का प्रेम संबंध रोहतास के एक ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ाने वाले प्रोफेसर निर्मल पासवान से चल रहा था. रोमा पहले से विवाहित थी और पति प्रमोद कुमार से मतभेद के बीच उसका बेटा इस संबंध का विरोध करता था. यह विरोध दोनों प्रेमियों को खटकने लगा था। बेटे को रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने खौफनाक साजिश रच दी.
हाथ-पैर बांधकर ले जाया गया बाढ़
15 जून को पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना फोरलेन ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे एक बच्चे का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस को शक हुआ कि शव को कहीं और मारकर यहां लाया गया है. शव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी.
जांच के दौरान पुलिस ने हाईवे पर लगे CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध टाटा टिगोर कार दिखी. इसी सुराग से पुलिस रोमा कुमारी तक पहुंची. उसने स्वीकार किया कि उसने प्रेमी निर्मल के साथ मिलकर बेटे की हत्या की. बच्चे के हाथ-पैर रस्सी से बांधे गए थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
बेटे की हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
वारदात के बाद रोमा ने नेपाल बॉर्डर पर जाकर बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई, ताकि शक न हो. पुलिस जांच से बचने के लिए उसने कई जगह शव फेंकने की कोशिश की, लेकिन उजाला होने के कारण सफल नहीं हो सकी। आखिर में उसने शाम ढलते ही बाढ़ में शव फेंक दिया.
SP ने किया खुलासा, प्रेमी की तलाश जारी
पटना ग्रामीण SP विक्रम सिहाग ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया. रोमा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से तीन मोबाइल, रस्सी और गाड़ी जब्त की गई है. वहीं, निर्मल पासवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.