बाढ़. शहरी पंचायत में कुछ लोगों ने एक महिला को डायन कह कर उसको पीटा दिया. उसे बचाने उसका पति और पुत्र आये तो उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. तीनों को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला राधा देवी के पुत्र ने बताया कि उनके गांव के ही कुछ लोग उसकी मां को डायन कहते हैं और गाली-गलौज कर मारपीट करते हैं. राधा देवी के पति रामावतार पासवान ने बताया कि जब उसके यहां कोई बीमार पड़ता है तो आरोप उनकी पत्नी पर लगाता है और डायन कहकर मारपीट करता है. सोमवार को किसी बात के समझौते के लिए जब उसके पास गया तो लाठी-डंडे से सबको मारा. यहां तक कि महिला को भी नहीं छोड़ा. इस घटना को लेकर बाढ़ थाना में सूचना दी गयी है.
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी
पंडारक. रविवार की शाम थाना क्षेत्र के सरहन गांव के निकट विवादित जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने का समाचार नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया. इस मामले में अब तक कोई भी प्राथमिकी थाना में दर्ज नहीं की गयी है. वहीं थानाध्यक्ष ने समाचार की पुष्टि की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है