बिहार के मोतिहारी में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना एक जज को भी भारी पड़ गया. न्यायाधीश की गाड़ी गलत तरीके से सड़क पर लगी थी. जिसका फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जब बात जिले के पुलिस कप्तान तक पहुंची तो उन्होंने इसपर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी. जिला जज के आदेश पर उक्त गाड़ी का चालान काटा गया.
ट्रैफिक नियम का उल्लंघन जज को पड़ा भारी
मिल रही जानकारी के अनुसार, मोतिहारी में न्यायाधीश का बोर्ड लगा हुआ एक वाहन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करके सड़क पर लगाया गया था. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात तक पहुंची. मामला संज्ञान में आते ही जिला जज से उन्होंने संपर्क किया.
ALSO READ: Viral Video: बिहार में भागते दारोगा को जब भीड़ ने घेरा, गोली चला दी तो बची जान

जिला जज के निर्देश पर काटा गया चालान
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि वह गाड़ी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की थी. उनके ड्राइवर ने गाड़ी सड़क पर लगा दी थी. चूंकि मामला न्यायपालिका से जुड़ा था इसलिए जिला जज को अवगत कराया गया. तुरंत मामले की इंक्वायरी की और संबंधित गाड़ी का चालान करने हेतु निर्देश दिया. जिसके बाद उस गाड़ी का चालान काटा गया. एसपी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है.
(मोतिहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)