21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोटर जला, 12 दिनों से जलापूर्ति ठप

patna news: दानापुर. भीषण गर्मी में शहरवासियों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पिछले 12 दिनों से तकियापर स्थित पीएचइडी कार्यालय परिसर का जलापूर्ति पंप का मोटर जल गया है.

दानापुर. भीषण गर्मी में शहरवासियों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पिछले 12 दिनों से तकियापर स्थित पीएचइडी कार्यालय परिसर का जलापूर्ति पंप का मोटर जल गया है. जिससे नगर परिषद के आधा दर्जन मोहल्ले में पानी के लिए हाहाकार मचा है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. लोगों ने बताया कि 12 दिन से यह समस्या बनी हुई है. इसके बाद भी विभाग द्वारा कोई उचित पहल और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. विभाग के कनीय अभियंता मुख्तर आलम अंसारी ने बताया कि जलापूर्ति पंप से बालू फेंकने के कारण 40 एचपी के मोटर को बदल कर 25 एचपी का मोटर लगाकर पेयजलापूर्ति मुहैया कराया जा रहा था. उन्होंने बताया कि 12 जून को पंप के जले मोटर को मरम्मत कर लगाया गया और 14 जून को मोटर जल गया. उन्होंने बताया कि बोरिंग से बालू फेंक रहा है और बोरिंग फेल हो गया है. विभाग को पत्र भेजकर नया बोरिंग करने के लिए कहा गया है.

आनंद बाजार में नवनिर्मित पंप हाउस का शुभारंभ

दानापुर. सेना के मध्य कमान लखनऊ की प्रिंसिपल डायरेक्टर भावना सिंह ने बुधवार को छावनी परिषद के नासरीगंज स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में मिया वाकिका के तहत पौधारोपण और आनंद बाजार में नवनिर्मित पंप हाउस का शुभारंभ किया है. श्रीमती सिंह ने बताया कि आनंद बाजार, बैरेक समेत आदि इलाकों में पेयजल की किल्लत को देखते हुए परिषद प्रशासन ने आनंद बाजार में नया पंप हाउस का निर्माण कराया गया है. पंप हाउस के शुभारंभ होने से लोगों को पानी की किल्लत दूर हो गया है. मौके पर परिषद के मुख्य अधिशासी पदाधिकारी सपन कुमार, नामित सदस्य आशा देवी, कार्यालय अधीक्षक मो फिरोज, कन्हैया लाल, पप्पू समेत आदि कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel