24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकेयू और आइजीआइएमएस स्टेम सेल रिसर्च में मिलकर करेंगे काम

एकेयू और आइजीआइएमएस, के बीच स्टेम सेल तकनीक और पुनर्योजी चिकित्सा के क्षेत्र में एक साथ काम करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये

– आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय और आइजीआइएमएस के बीच एमओयू साइन संवाददाता, पटना आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) और इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस), पटना के बीच स्टेम सेल तकनीक और पुनर्योजी चिकित्सा के क्षेत्र में एक साथ काम करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये. यह समझौता एकेयू में हाल ही में शुरू किये गये स्कूल ऑफ स्टेम सेल टेक्नोलॉजी के अंतर्गत हुआ है. इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में शोध और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. समारोह में आइजीआइएमएस के निदेशक प्रो बिंदेय कुमार और एकेयू के कुलसचिव रामजी सिंह ने दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया. इस अवसर पर कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने कहा कि यह साझेदारी बिहार में चिकित्सा शोध को एक नयी दिशा देगी. पूर्व निदेशक डॉ एचएन दिवाकर ने स्कूल की प्रगति की जानकारी दी. प्रो बिंदेय कुमार ने बताया कि स्टेम सेल तकनीक से डायबिटीज, हृदय रोग, तंत्रिका विकार, हड्डी और त्वचा की मरम्मत जैसी बीमारियों के इलाज में मदद मिलेगी. एकेयू के डॉ विद्यापति चौधरी ने भी चिकित्सा क्षेत्र में स्टेम सेल तकनीक के महत्व पर प्रकाश डाला. इस मौके पर दोनों संस्थानों के कई वरिष्ठ अधिकारी और प्रोफेसर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel