– 2024 में जीते सांसदों ने अभी तक सांसद आदर्श ग्राम का नहीं किया चयन
मनोज कुमार, पटना
वर्ष 2024 में जीते बिहार के सांसदों ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अभी गांवों को गोद नहीं लिया है, जबकि उनके कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. ग्रामीण विकास विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में जीते सांसदों ने ही आदर्श पंचायतों का चयन किया. वर्ष 2024 में जीते सांसदों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में तीन-तीन पंचायतों का चयन अभी तक नहीं किया है. विभाग की ओर से अभी भी 2019 में जीते सांसदों के चुने गांवों में हुए विकास की ही समीक्षा की जा रही है. इस अवधि में भी चयनित 4824 में 2511 योजनाएं ही पूर्ण हो पायी हैं. बताया जा रहा है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों का विकास नहीं हुआ. इस कारण सांसदों ने इसमें रूचि नहीं ली. साल दर साल सांसदों ने आदर्श ग्रामों का चयन करना छोड़ दिया.दस साल में 6265 परियोजनाओं में 2083 ही हुईं पूर्ण
2019 से 2024 की अवधि में जीते लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने 127 पंचायतों को आदर्श बनाने के लिए चिह्नित किये. इनमें मात्र 57 पंचायतों के लिए योजनाएं बनीं. कुल 1441 परियोजनाओं में 186 ही पूर्ण हुईं. 1107 परियोजनाओं पर कार्य अभी शुरू भी नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है