23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार का मुड़बरिया नरसंहार 31 साल बाद जिंदा हुआ, जानिए दुष्कर्म और मर्डर की वो खौफनाक घटना

बिहार का मुड़बरिया नरसंहार 31 साल के बाद फिर एकबार जिंदा हुआ है. अदालत ने 38 अभियुक्तों को बरी कर दिया है. जानिए क्या है 31 साल पहले की वो खौफनाक घटना...

बिहार के शेखपुरा जिले का मुड़बरिया नरसंहार 31 साल के बाद फिर एकबार सुर्खियों में है. दरअसल, 1993 में दो जातियों के बीच आपसी संघर्ष में यह नरसंहार हुआ था. इस नरसंहार में 100 से अधिक लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. मंगलवार को अदालत ने एक अहम फैसला सुनाते हुए इस नरसंहार के 38 अभियुक्तों को रिहा कर दिया है. सबूत के अभाव में इन अभियुक्तों को रिहा किया गया है. इस नरसंहार में 31 साल की लंबी न्यायिक कार्रवाई चली है और अब 38 अभियुक्तों को रिहाई मिली है. इस नरसंहार की कहानी इतनी डरावनी है कि आज भी यहां के लोगों का जख्म भरा नहीं है.

नरसंहार के 38 अभियुक्तों को बरी किया गया

शेखपुरा जिले के घाटकोसुम्भा टाल क्षेत्र का चर्चित मुड़बरिया नरसंहार कांड फिर एकबार सुर्खियों में है. मंगलवार को इस नरसंहार के 38 अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया. वर्ष 1993 में यहां हुए नरसंहार में पांच लोगों की हत्या हुई थी. कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.

ALSO READ: Bihar News: ‘ हेल्लो..आपके नाम से सिम कार्ड खरीदाया है…’ जानिए एक कॉल से कैसे डिजिटल अरेस्ट हो रहे लोग

गिरी थी 5 लाशें, कई महिलाओं का हुआ था दुष्कर्म

दो पक्षों के बीच जनवरी 1993 में जातीय हिंसा हुई थी और आपसी वर्चस्व में एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के एक लोग की हत्या हुई थी. कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ था जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. इस नरसंहार में 100 से ज्यादा लोगों को अभियुक्त बनाया गया था.

नरसंहार ने टाल क्षेत्र के पूरे सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया

इस नरसंहार में कई अभियुक्तों की मौत हो चुकी है जबकि कई आरोपितों की रिहाई विभिन्न अदालतों के द्वारा की जा चुकी है. 31 साल की लंबी न्यायिक कार्रवाई में जब मंगलवार को इन अभियुक्तों पर फैसला सुनाया जा रहा था तो अदालत खचाखच भरा हुआ था. न्यायाधीश मधु अग्रवाल ने इस मामले में अहम फैसला सुनाते हुए 38 अभियुक्तों को बरी कर दिया.  इस नरसंहार ने टाल क्षेत्र के पूरे सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर दिया था. राज्य सरकार द्वारा इस नरसंहार के तुरंत बाद घाटकुसुंभा प्रखंड का गठन करते हुए लोगों में विश्वास पैदा करने का प्रयास शुरू किया गया था

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel