24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब की जयंती पर पटना में गरजे मुकेश सहनी, BJP को बताया दिखावटी, शिक्षा को बताया असली हथियार

Mukesh Sahani: बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर VIP कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए BJP पर संविधान और बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया.

Mukesh Sahani: भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर पटना में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) कार्यालय में शनिवार को एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

‘शिक्षा को बनाए सबसे बड़ी ताकत’

अपने संबोधन में मुकेश सहनी ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “बाबा साहेब ने शिक्षा को सबसे बड़ा धन बताया था. उन्होंने कहा था कि जब आप शिक्षित होते हैं, तो सवाल पूछते हैं और यही किसी भी झूठे तंत्र को असहज करता है.” उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे चाहे एक वक्त की रोटी छोड़ दें, पर बच्चों की शिक्षा में कोई समझौता न करें.

भाजपा पर लगाया दिखावटी सम्मान का आरोप

सहनी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि “वे न संविधान को मानते हैं और न ही उसके निर्माता को सम्मान देते हैं. आज वे सिर्फ मजबूरी में अंबेडकर जयंती मना रहे हैं, जो पूरी तरह दिखावा है.” उन्होंने कहा कि वीआईपी बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर सामाजिक न्याय की दिशा में काम कर रही है.

ये भी पढ़े: मक्के के खेत में चलता था खतरनाक कारोबार, ग्राहक बन बिहार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

बाबा साहेब के विचारों से मिलती है प्रेरणा: देव ज्योति

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी बाबा साहेब के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा, “बाबा साहेब ने वंचित, पिछड़े और महिलाओं के लिए बराबरी की लड़ाई लड़ी. उनकी सोच आज भी हर उस व्यक्ति को प्रेरित करती है जो सामाजिक बदलाव का सपना देखता है.”

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel