24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 2670 लोगों की घरों का होगा मरम्मत, सरकार देगी 50-50 हजार रुपये

Mukhyamantri Awas Yojana: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत से इस वित्त वर्ष में राज्य के 2670 गरीबों को अधूरे और अपूर्ण आवासों की मरम्मत के लिए 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना पर बिहार सरकार 1135 लाख रुपये खर्च करेगी.

Mukhyamantri Awas Yojana: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत से इस वित्त वर्ष में राज्य के 2670 गरीबों को अधूरे और अपूर्ण आवासों की मरम्मत के लिए 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना पर बिहार सरकार 1135 लाख रुपये खर्च करेगी. इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से जिलावार लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से यह राशि 1 अप्रैल 2010 से पूर्व मिले अपूर्ण इंदिरा आवासों को पूर्ण करने और मरम्मत के लिए दी जाती है. हालांकि उस वक्त 35 हजार रुपये ही दिये जाते थे लेकिन इससे आवास का निर्माण नहीं हो पाता था. बहुत सारे आवास उस दौरान अधूरे रह गये थे.

सीएम नीतीश ने लिया मरम्मत का निर्णय

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पैसे से इनकी मरम्मत कराने का फैसला लिया था. इस कड़ी में किशनगंज में 102, नवादा, गोपालगंज, जहानाबाद, मधेपुरा, सारण, सुपौल, गयाजी और पूर्वी चंपारण में सौ-सौ लाभुकों को इस योजना लाभ दिया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी में सबसे अधिक 313, दरभंगा में 256 और नालंदा में 250 लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इन जिलों में चिह्नित किए गए लाभुक

बता दें कि पूर्णिया, अरवल, शिवहर, औरंगाबाद, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण में 25-25 लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके अलावा सहरसा, सीवान, शेखपुरा, अररिया, पटना, भागलपुर, भोजपुर, जमुई, कटिहार, रोहतास, बक्सर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, कैमूर, खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली में 25-25 लाभुक इस योजना के लिए चिह्नित हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर, मछली पालन के लिए सब्सिडी पर बड़ा अपडेट

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel