21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नपं चुनाव. खुसरूपुर, बिक्रम और नौबतपुर में हुआ मतदान

नगर पंचायत खुसरूपुर में शनिवार को पार्षद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के चुनाव में 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया

मतदाताओं ने बूथ पर आने के साथ ही घर बैठे इ-वोटिंग से भी किया मतदानप्रतिनिधि, पटना सिटी खुसरूपुर खुसरूपुर नगर पंचायत खुसरूपुर में शनिवार को पार्षद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के चुनाव में 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. नगर पंचायत के 10 वार्ड में बने 17 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सत्यम सहाय ने बताया कि 17 हजार से अधिक मतदाताओं में 68 फीसदी ने मताधिकार का उपयोग किया. पहली दफा आरंभ ह़ुए इ वोटिंग की सुविधा में एक हजार 688 मतदाताओं ने मताधिकार के लिए पंजीयन कराया था. इसमें एक हजार 646 ने इ वोटिंग से मताधिकार का उपयोग किया. नौबतपुर मे इ-वोटिंग से 86 प्रतिशत मतदान हुआ नौबतपुर में शाम 5 बजे तक सभी बूथों पर 58 % मतदान हुआ. जबकि इ-वोटिंग से 86 प्रतिशत मतदान हुआ. शनिवार को चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए तो मोबाइल एप के जरिए भी वोटिंग शुरू कर दी गयी. मतदान के अंतिम समय ई वोटिंग का 86 प्रतिशत रहा. नगर पंचायत की सरकार चुनने के लिए वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. सभी मतदान केंद्र पर पर्याप्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बिक्रम में 56% इवीएम व 83% इ-वोटिंग से पड़े वोट बिक्रम. नगर पंचायत बिक्रम में सोमवार को कुल 56 प्रतिशत मतदान इवीएम से हुआ, जबकि इ-वोटिंग से 83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह रहा. कुल 14 वार्डों के लिए मतदान हुआ. प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे. कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि 83 फीसदी लोगों ने ऑनलाइन मताधिकार का उपयोग किया. कुल 2606 मतदाताओं ने वोटिंग के लिए पंजीयन किया था जिसमें 2150 वोट इ-वोटिंग से पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel