पटना. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बालू घाट के मुंशी सूरज की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुंशी अभियुक्तों के साथ ट्रक से कहीं जा रहे थे. झोला में कट्टा था. कट्टा को देख ट्रक में बैठे अन्य अभियुक्त आपस में खींचा-तानी करने लगे. इसी खींचा-तानी में कट्टा का ट्रिगर दब गया और गोली मुंशी को लग गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. गिरफ्तार आरोपितों में बख्तियारपुर निवासी छोटू उर्फ रजनीश, धनरूआ निवासी बुधन उर्फ प्रवीण और समस्तीपुर निवासी मनीष शामिल हैं. तीनों के पास से कट्टा को जब्त किया गया है. मालूम हो कि बीते 12 जून को बख्तियारपुर में गोली मार हत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है