-परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने कहा, प्रथम दृष्टया करंट लगने से हुई है मौत -चित्रगुप्त नगर थाने के कांटी फैक्ट्री में बन रहे राज कंस्ट्रक्शन के नवनिर्माणाधीन अपार्टमेंट की घटना संवाददाता, पटना चित्रगुप्त नगर थाने के कांटी फैक्ट्री रोड में नवनिर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट में भरे पानी में 70 वर्षीय मुंशी भोला राम का शव मिला. वे मंगलवार से ही ट्रेसलेस थे और उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. घटना के बाद वहां पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. जबकि नवनिर्माणाधीन अपार्टमेंट में काम कर रहे लोगों ने बिजली करंट से मौत होने की जानकारी पुलिस को दी है. इस संबंध में पूछताछ के लिए साइट इंजीनियर सहित दो लोगों को चित्रगुप्त नगर थाना लाया गया है. भोला राम मूल रूप से नालंदा जिले के हिलसा के याेगीपुर महम्मदपुर के रहने वाले थे. उनका दो बेटा लाला राम व आनंद राम हैं. पत्नी व पूरा परिवार गांव में ही रहता है. जबकि भोला राम राज कंस्ट्रक्शन के बन रहे नवनिर्माणाधीन में रह कर मुंशी का काम करते थे. 31 जुलाई को पोता ने दी गुम होने की जानकारी परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब भोला राम नहीं मिले तो उनके पोता दीपक कुमार ने गुरुवार को चित्रगुप्त नगर पुलिस को जानकारी दी कि उसके दादा अपार्टमेंट से निकले थे और गायब हैं. उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस जांच करने के लिए अपार्टमेंट में पहुंची. जहां भोला राम का शव बेसमेंट के पिछले भाग में पानी में तैरते हुए मिला और सड़ने के कारण दुर्गंध भी आ गयी थी. इसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. भोला राम के दामाद संजय प्रसाद ने बताया कि मंगलवार से ही उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था. जिसके कारण सभी ने खोजबीन शुरू कर दी. वे लोग अपार्टमेंट में भी बुधवार और गुरुवार को पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां काम करने वाले किसी व्यक्ति ने यह नहीं बताया कि उनकी मृत्यु हो गयी है. जबकि निर्माणाधीन अपार्टमेंट में ही कई लोग रहते हैं और प्रतिदिन काम हो रहा है. जब पुलिस पहुंची है तो शव मिला है और उन लोगों को यह जानकारी दी गयी है कि करंट से उनकी मौत हुई है. यह बात उन लोगों को क्यों नहीं बतायी गयी. वे लोग अपार्टमेंट में भी आये, सभी से पूछताछ की लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी. केवल यह बताया कि वे अपार्टमेंट से मंगलवार को बाहर गये हैं. साथ ही तरह-तरह की बात भी बतायी जा रही थी. इसके कारण शक है कि उनकी हत्या कर दी गयी और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला करंट लगने से मौत होने की बतायी जा रही है. हालांकि जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है