23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“मुझे हारना मंजूर है, लेकिन खेल बड़ा खेलूंगी”, रोजगार सेवक की हत्यारी पत्नी को नहीं है पति के मर्डर का अफसोस

Murder News: मुजफ्फरपुर में हुए रोजगार सेवक की हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी ने स्वीकार किया है कि उसे अपने पति के मर्डर का कोई अफसोस नहीं है. पढ़ें पूरी खबर…

Murder News: मुजफ्फरपुर शहर के चर्चित मनरेगा पंचायत रोजगार सेवक मो. मुमताज अहमद हत्याकांड की परतें जैसे-जैसे खुल रही हैं, पुलिस के सामने कई और सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं. मुमताज अहमद कथित तौर पर पटना में एक फ्लैट खरीदने की तैयारी में था. बताया जा रहा है कि इसी मकसद से उसने अपनी पत्नी के आभूषण और घर में रखी सारी नकदी अलमारी से हटा दी थी. पत्नी सबा फिरदौस को पिछले सात दिनों से अलमारी की चाबी नहीं मिल रही थी, जिससे उसे शक था कि पति उसका गहना बेचकर पटना में अपनी प्रेमिका के नाम पर फ्लैट खरीद रहा है.

“जान लेने का कोई अफसोस नहीं”

पुलिस ने जब सबा फिरदौस से पूछा कि क्या उसे पति की जान लेने का कोई अफसोस है, तो उसने चौंकाने वाला जवाब दिया. सबा ने बेबाकी से कहा कि उसका पति हैवान था और हमेशा उसे अपने पैर की जूती समझता था. उसने यह भी आरोप लगाया कि मुमताज अपने पास पिस्टल रखता था और धमकी देता था कि अगर वह उसके काम में ज्यादा दखल अंदाजी करेगी, तो उसे गोली मारकर हत्या कर देगा. 

“मुझे हारना मंजूर है, लेकिन बड़ा खेल खेलूंगी”

सबा फिरदौस यूपीएससी की तैयारी करती थी. वह कई बार बीपीएससी की पीटी भी दी थी. वह अपने कमरे में दीवार पर स्लोगन लिखकर टांगी थी कि मुझे हारना मंजूर है, लेकिन बड़ा खेल खेलूंगी.

ALSO READ: Patna Airport: हाईटेक हो रहा पटना एयरपोर्ट, चार नए एयरोब्रिज का चल रहा काम, मिलेगी ये सुविधा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel