– एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने की जांच संवाददाता, पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल बिल्डिंग में शनिवार की रात एक मजदूर महिला की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बदमाशों ने महिला की हत्या करने के बाद शव को टर्मिनल की छत पर लगे पानी गिरने वाले बड़े पाइप के अंदर डाल दिया और फरार हो गये. महिला की उम्र करीब 35 साल है और फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पायी है. सिर पर शरीर के अन्य अंगों पर चोट के निशान हैं. इससे यह स्पष्ट है कि महिला की हत्या की गयी है. इस मामले में दुष्कर्म की भी आशंका जतायी जा रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही संभव है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह घटना टर्मिनल भवन के अंदर घटित हुई है या फिर कहीं और हत्या कर पाइप के अंदर शव को डाल दिया गया है? घटना की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस शनिवार की रात करीब 11 बजे नये टर्मिनल बिल्डिंग की छत पर पहुंची और पाइप को काट कर शव को बाहर निकाल लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. एयरपोर्ट थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पायी है. इस संबंध में सचिवालय डीएसपी डॉ अनु ने बताया कि एयरपोर्ट पुलिस को नये टर्मिनल भवन के पाइप के अंदर एक महिला का शव होने की जानकारी मिली. इसके बाद पाइप को काट कर शव को बाहर निकाला गया है और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है. फिलहाल महिला की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है