23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur Litchi: शाही लीची पर इस बार मौसम की मार, किसान हुए मायूस, कर रहे इंतजार

Muzaffarpur Litchi: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की शाही लीची पूरे देशभर में मशहूर है. लोगों को यह लीची खूब भाती है. लेकिन, इस बार शाही लीची की पैदावार करने वाले किसान कहीं ना कहीं मायूस नजर आ रहे हैं. मौसम की मार उन्हें झेलना पड़ रहा है.

Muzaffarpur Litchi: बिहार के कई जिलों में इन दिनों मौसम ने करवट ले लिया है. कहीं जमकर बारिश हो रही है तो कहीं लोगों को भीषण गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम की मार लीची की पैदावार पर देखी जा रही है. मालूम हो कि, मुजफ्फरपुर की शाही लीची पूरे देशभर में मशहूर है. लोगों को यहां की लीची खूब भाती है. लेकिन, इस बार लीची की पैदावार करने वाले किसान मायूस नजर आ रहे हैं.    

बढ़ते तापमान और बारिश की कमी

दरअसल, लगातार बढ़ते तापमान और बारिश की कमी की वजह से कई लीची के फल खराब हो रहे हैं और कुछ फल फट भी रहे हैं. जिले में बारिश न होने के कारण लीची की अच्छी पैदावार नहीं हो पा रही है, जिससे किसान परेशान हैं और जल्द ही बारिश होने की आस लगाए बैठे हैं. जानकारी के मुताबिक, जिले में करीब बारह हजार एकड़ में लीची की खेती होती है. लेकिन, इस बार मौसम की मार और समय से पहले भीषण गर्मी ने किसानों को मायूस कर दिया है. पेड़ों पर लगे कई फल झुलसने लगे हैं, जिससे किसान बहुत परेशान हैं. 

किसान खुद ही पेड़ों में डाल रहे पानी

किसानों की माने तो, मौसम सही नहीं होने के कारण लीची फटने भी लगी है और तेज गर्मी से उसके छिलके सूखने लगे हैं. अनुमान भी यह लगाया जा रहा है कि, अगर अगले सात दिनों तक ऐसा ही मौसम रहा तो इस बार लीची की पैदावार कम होगी और बाजार में लीची कम दिखाई देगी. किसानों की माने तो, किसान खुद ही लीची के पेड़ में पानी डालकर उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि पैदावार अच्छी हो सके और सही दाम पर बाजारों में बेच पाएं.

Also Read: बिहार में आसमान से बरसी मौत! वज्रपात से दो महिलाओं की हुई दर्दनाक मौत

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel