23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: चलती बस से 80 लाख की ज्वेलरी और दो लाख नगद गायब, जानें पूरा मामला

Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा मामले की लिखित शिकायत नहीं लेने पर अब पीड़ित झारखंड के धनबाद पुलिस से संपर्क करके मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद में जुट गए हैं.

Muzaffarpur News कोलकाता से मुजफ्फरपुर आ रही एक निजी कंपनी के बस से झारखंड के धनबाद में कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक मोतिउर रहमान का 80 लाख ज्वेलरी व दो लाख नकदी रखा बैग चोरी हो गया. घटना गुरुवार देर रात की है. पीड़ित सकरा थाना क्षेत्र के शाहपुर जुनैद गांव के रहने वाले है. वह अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए अपने बड़े बेटे के साथ मुजफ्फरपुर आ रहे थे.

बीते 16 दिसंबर को उनके पुत्र का शादी हुआ है. जबकि 22 दिसंबर को उनकी पुत्री का शादी सदर थाना के खबरा स्थित एक विवाह भवन से होनी तय है. पीड़ित ने बस के एक चालक पर चोरी की घटना में शामिल होने का संदेह जताया है. मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा मामले की लिखित शिकायत नहीं लेने पर अब पीड़ित झारखंड के धनबाद पुलिस से संपर्क करके मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद में जुट गए हैं.

मोतिउर रहमान ने बताया कि कोलकाता के इएम तपस्या 39 रोड में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका कंस्ट्रक्शन का कारोबार है. उनकी बेटी की शादी 22 दिसंबर को होने वाली है. इसी लिए पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर आ रहे थे. परिवार के सभी सदस्य ट्रेन से निकल गए. वह अपने पुत्र के साथ सारा लगेज लेकर बस से मुजफ्फरपुर के लिए निकले. उनका 21 बैग को बस के चालक व खलासी ने छत पर लोड कर दिया. वहीं, एक बैग जिसमें ज्वेलरी व पैसे रखे थे वह अपने पास रखे हुआ था.

इसी बीच रात करीब साढ़े 11 बजे झारखंड के धनबाद स्थित न्यू मां तारा रेस्टोरेंट के पास यात्रियों को खाना खाने के लिए बस रूकी. सभी यात्री जब उतर गए तो वह ज्वेलरी व नकदी रखे बैग को कंबल से ढक कर रेस्टोरेंट में खाना खाने चले गए. जब वापस लौटे तो उनका ज्वेलरी रखा बैग गायब मिला. पीड़ित की मानें तो उस बैग में दो लाख रुपये कैश और 80 लाख के जेवर सहित कई अन्य सामान था. ये ज्वेलरी उनकी पत्नी व दो बहु के अलावे उनकी पुत्री के शादी में देने वाला था. एक ही बैग में सारा जेवर रखा गया था. जिसे गायब कर दिया गया. बस के चालक पर उन्होंने मिलीभगत का आरोप लगाया है.

संदेह के घेरे में चालक

पीड़ित का आरोप है कि रेस्तरां का बाहर जगह रहने के बाद भी चालक ने बस को वहां नही रोका. कुछ दूर आगे ले जाकर बस को खड़ा किया था. इसके अलावे कलकत्ता से मुजफ्फरपुर जाने के संबंध में भी बातचीत के क्रम में चालक ने ही जानकारी लिया था. इस दौरान सिर्फ उनके ही बैग पर जबरन मार्कर से तीन और चार सीट नंबर लिख दिया था. बोला था आगे चेक पोस्ट पर चेकिंग होगा. इसीलिए बैग के संबंध में बता दीजिए. कुछ ही देर बाद उक्त बैग गायब हो गया. मामला सामने के बाद उन्होंने काफी खोजबीन की. लेकिन बैग का कोई सुराग नहीं मिला. इस दौरान एक महिला यात्री ने बताया कि एक हेल्दी टाइप का आदमी बस का गेट खोलकर भीतर आया और उस बैग को लेकर उतर गया. उन्हें लगा कि शायद उसी का वो बैग हो.

चालक ने दिया ये जवाब

चालक से जब उन्होंने पूछा कि बस में रखे सामान की रक्षा करना किसका काम है, तो उसने जबाब दिया कि बस में कुल 57 यात्री बैठे है हम किस किस के सामान का देख भाल करें. इसके बाद उसने अपना हाथ खड़ा कर दिया इस बात को लेकर चालक से उनका बहस भी हुआ. जिसको देख रेस्तरां संचालक ने वहां से जाने को बोला.

इस पर चालक जबरन बस लेकर वहां से निकल गया. रास्ते मे उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. आगे बढ़ने पर एक चेक पोस्ट पर पुलिस ने पूछताछ भी किया. लेकिन बैग नहीं मिला. वहां से मुजफ्फरपुर पहुंचने पर उन्होंने सदर थाने में इसकी शिकायत की. लेकिन पीड़ित का आरोप है कि सदर थाने की पुलिस इस मामले में कोई दिलचस्पी नही दिखाई है. एसएसपी से मिलकर शिकायत करने की बात पीड़ित कारोबारी ने कही है.

बैग से यह सामान हुआ चोरी

डायमंड का पूरा सेट गला, कान , ब्रासलेट, हीरा की तीन अंगूठी, पांच गोल्ड नेकलेस, सोने का पूरा गोल्डेन सेट , दो चेन, सात अंगूठी और दो लाख नकदी था. पीड़ित का कहना है कि सारे आभूषण का उसके पास जीएसटी के साथ बिल है. वह अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक के लॉकर से रिलीज कराया था.

ये भी पढ़ें… Video: वायु सेना केंद्रीय विद्यालय में दिखा तेंदुआ और जंगली सूअर, दहशत में बंद हुई फिर कक्षाएं

ये भी पढ़ें.. सीतामढ़ी में चार वर्षो से बंद पड़ी चीनी मिल में ट्रायल शुरू, बैलगाड़ी से गन्ना लेकर पहुंचे किसान

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel