23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur Shahi Litchi: दुनिया में मशहूर शाही लीची को मिली खास पहचान, GI टैग के बाद जारी हुआ डाक टिकट

Muzaffarpur Shahi Litchi: मुजफ्फरपुर की शाही लीची को जीआई टैग मिलने के बाद लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया था. इस बीच एक और नई पहचान शाही लीची के नाम जुड़ गई है. दरअसल, शाही लीची को लेकर डाक टिकट जारी कर दिया गया है, जिससे लोगों के बीच खुशी दिखी.

Muzaffarpur Shahi Litchi: बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही लीची दुनियाभर में मशहूर है. शाही लीची ने अपने टेस्ट और मिठास के कारण दुनियाभर में एक अलग पहचान बनाई. यह लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय भी है. दरअसल, मुजफ्फरपुर में जिस तरह की लीची की पैदावार होती है, वैसी दुनिया में कहीं नहीं होती. इन्हीं सभी खास कारणों की वजह से शाही लीची को जीआई टैग दिया गया. लेकिन, इस बीच एक और खास पहचान मिल गई है. दरअसल, अब डाक टिकट जारी कर दिया गया है.

इन मशहूर फलों को भी मिला डाक टिकट

जानकारी के मुताबिक, इस बार शाही लीची के साथ-साथ मिथिला के मखाना और मगध के मगही पान और भागलपुर के जर्दालु आम के लिए भी डाक विभाग के जरिये डाक टिकट जारी किया गया है. डाक टिकट जारी होने के बाद इन सभी फलों को एक नई पहचान मिली है. खबर की माने तो, इन सभी को लेकर अलग-अलग डाक टिकट प्रकाशित किया गया है, जिनका मूल्य 5 रुपये है. लेकिन, इन सभी टिकटों में मुजफ्फरपुर की शाही लीची का टिकट सबसे आकर्षित माना जा रहा है.

शहर और किसानों को भी नई पहचान

यह भी कहा जा रहा है कि, शाही लीची को लेकर डाक टिकट जारी कर दिए जाने के बाद मुजफ्फरपुर के लोगों के बीच खास उत्साह देखा जा रहा है. डाक टिकट के जारी होने पर इसकी पहचान में नया आयाम जुड़ा है. मुजफ्फरपुर की लीची दुनियाभर में फेमस है. वहीं, इस खास पहचान से शाही लीची के साथ-साथ शहर और वहां के किसानों को भी नई पहचान दी गई है, जो कि गर्व की बात मानी जा रही है.

Also Read: Tej Pratap Yadav: विवादों के बीच तेजप्रताप ने दी तेजस्वी को बधाई, कहा- ‘मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य…’

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel