Patna News: पटना के राजीवनगर रोड नंबर 23 में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एक ई-रिक्शा में सफर कर रहा छह साल का बच्चा अचानक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. यह गड्ढा नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत खुदाई के बाद बिना किसी सुरक्षा उपाय के खुला छोड़ दिया गया था.
स्थानीय लोगों और पास के अस्पताल के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को बचाया. हालांकि, उसके सिर पर चोट आई, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना ने प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोल दी है.
BUIDCO ने निर्माण एजेन्सी पर ठोका जुर्माना
घटना की जानकारी मिलते ही बुडको (BUIDCO) और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. BUIDCO के एमडी ने निर्माण एजेंसी वीए टेक वाबाग लिमिटेड पर 5 करोड़ 50 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया. साथ ही, संबंधित बुडको इंजीनियर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई.
शिकायत के बाद भी लापरवाही
राजीवनगर में STP कनेक्शन के लिए वीए टेक वाबाग लिमिटेड कंपनी द्वारा पाइपलाइन विस्तार का कार्य किया जा रहा है. रोड नंबर 23 पर काफी समय से यह गड्ढा खोदकर खुला छोड़ा गया था. स्थानीय निवासियों ने कई बार प्रशासन से इसे ढंकने की मांग की थी, लेकिन उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया गया.
सभी खुले गड्ढों को तुरंत भरने के निर्देश
इस घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिया है कि सभी खुले गड्ढों को तत्काल ढंका जाए और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए. साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने और सुरक्षा उपाय अपनाने का आदेश दिया गया है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
जनता की मांग: दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि इस तरह की लापरवाही से किसी की जान खतरे में न पड़े. साथ ही, उन्होंने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम और BUIDCO को अधिक जवाबदेह बनाया जाए.