22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंद किशोर बने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, अनिल सिंह महासचिव

अधिवक्ता संघ के छह पदों के लिए हुए चुनाव का परिणाम गुरुवार की देर रात घोषित कर दिया गया है.

दानापुर. अधिवक्ता संघ के छह पदों के लिए हुए चुनाव का परिणाम गुरुवार की देर रात घोषित कर दिया गया है. संघ के अध्यक्ष पद पर पहली बार अधिवक्ता के रूप में नंद किशोर शर्मा ने जीत दर्ज की. श्री शर्मा को 186 मत मिले. दूसरे स्थान पर पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव को 183 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद पर अनुप कुमार सिन्हा, प्रभु नाथ शर्मा व शिवमूर्ति सिंह निर्वाचित हुए. महासचिव पद पर पूर्व महासचिव अनिल कुमार सिंह ने पुनः अपने प्रतिद्वंद्वी राज कुमार को 8 वोटों से पराजित किया है. अनिल कुमार सिंह को 217 मत मिले हैं और राज कुमार को 209 मत मिले हैं. कोषाध्यक्ष पद पर स्वदेश कुमार आर्य, संयुक्त सचिव पद पर सत्येंद्र कुमार, रविशंकर प्रसाद व संजय कुमार सिंह, सहायक सचिव पद पर अखिलेश्वर नाथ तिवारी, नागेश कुमार व रणवेश कुमार निर्वाचित हुए हैं. निर्वाची पदाधिकारी शिव कुमार यादव ने बताया कि निर्विरोध चुने गये पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर संजय कुमार, लेखा परीक्षक पद पर कमल कुमार व युधिष्ठिर कुमार, कार्यकारिणी समिति सदस्य पद पर बृज मोहन मिश्रा, नीलम कुमारी, विद्या लक्ष्मी, सत्येंद्र प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद, राम बहादुर सिंह व धनंजय कुमार मिश्रा निर्वाचित हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel