नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या नौ में एक लड़की ने शादी से इंकार कर दिया है. लड़की ने यह निर्णय अपने होने वाले जीवन साथी के दहेज लोभी होने और ससुराल वालों के कारनामे को लेकर लिया है. घटना शुक्रवार देर रात की है.
बताया जाता है कि उदय साह की बेटी नेहा की शादी बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के बेलासपुर निवासी सुभाष साह के पुत्र हिमांशु साह से तय हुई.
सात मार्च को शादी की तिथि भी तय हो गयी. उदय ने अपनी हैसियत से ऊपर करीब 12 लाख रुपये कर्ज लेकर बेटी की शादी में खर्च किया. 7 मार्च को नगर के शिवगंज अवस्थित विजय भवन में भव्य बारात आयी. वरमाला से लेकर सभी रस्में शुरू हुईं. खाना खाने के दौरान दूल्हे के पिता ने यह कह कर खाना खाने से मना कर दिया कि दहेज में कम पैसा मिला है. बाकी रुपये नहीं मिलेगा, तो वह खाना नहीं खाएंगे.
लड़की के पिता और अन्य रिश्तेदारों ने रुपये देने की बात कही. लड़की को जब पता चला कि उसके होने वाले ससुर महज दस हजार के लिए खाना नहीं खा रहे, तो शादी के बाद उसके साथ क्या होगा. लड़की मंडप से उठ गयी. शादी से इंकार कर दिया. इधर लड़की के घर वाले जब लड़का पक्ष के बारे में डिटेल लेना शुरू किये, तो पता चला की कन्या निरीक्षण में जो आभूषण दिया गया, वह नकली है.
दूल्हा भी इंजीनियर नहीं है. न ही उसके पिता किसी कंपनी में ठेकेदार हैं. इसके बाद शनिवार को अहले सुबह बवाल होता रहा. लड़की पक्ष वालों ने दूल्हा समेत उसके रिश्तेदारों को होटल से पकड़ कर अपने घर लेकर चले गए. एक घर में बंद कर दिया. लड़की वाले शादी में खर्च रुपये की मांग करने लगे. बात जब नहीं सुलझी, तो दोनों पक्षों के लोग आखिरकार थाना पहुंचे. देर शाम तक नगर के कुछ सामाजिक लोगों की पहल पर पंचायती होती रही.
सूचना पर पहुंची 112 पुलिस
दूल्हा समेत उसके परिजनों को बंधक बना कर रखे जाने की सूचना पर दो घंटे बाद 112 पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने एक घर में बंद दूल्हा के परिजनों को बाहर बुलवाया. सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता बर्मा प्रसाद, संतोष राज, मुहल्ले के डा. जगन्नाथ प्रसाद, अशोक जायसवाल, नागेन्द्र प्रसाद, कृष्णा पासवान समेत अन्य गणमान्य लोग पहुंचे. बात नहीं बनी. दूल्हे के साथ पकड़ कर रखे गए रिश्तेदारों को लड़की पक्ष के लोग दोपहर तक पकड़ कर रखे हुए थे. बाद में थाना पहुंचे. उनका कहना है कि उन्होंने जो रुपये शादी में दिये जो सामान दिये वह लड़के वाले लाकर दें. उन्हें नहीं करनी है उस घर में शादी.
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल
ये भी पढ़ें.. जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक इस माह से दौड़ेगी गाड़ियां, अप्रैल में पूरे होंगे ये दस प्रोजेक्ट
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
ये भी पढ़ें.. पटना में इस कागजात के बिना नहीं होगा संपत्तियों की खरीद-बिक्री, नहीं कराया है तो करा लें फटाफट