Patna News: पटना स्थित फोर्ड हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने राजगीर (नालंदा) के एक 33 साल के युवक की जान बचा ली. राजगीर के नाहब गांव निवासी विजय कुमार (बदला हुआ नाम) के पल्मोनरी वाल्व में बचपन से सिकुड़न था, जिसके कारण वह सांस फूलने और थकने की समस्या से परेशान था.
20 मिनट में युवक को जीवनदान
दिन-ब-दिन समस्या बढ़ती जा रही थी, जिसके कारण परिजनों को चिंता हो गई थी. कई डॉक्टरों से दिखाने के बाद भी जब हल नहीं मिला तो वह पटना स्थित फोर्ड अस्पताल पहुंचे. हृदय संबंधी इस जन्मजात समस्या का निदान डॉक्टरों ने इनाऊ बैलून तकनीक के जरिए महज 20 मिनट में कर युवक को जीवनदान दे दिया.
आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में उसका निःशुल्क इलाज किया गया. अब वह बिल्कुल स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.