संवाददाता, पटना कॉमर्स एंड मैनेजमेंट एसोसिएशन की दूसरी कॉन्फ्रेंस और राष्ट्रीय सेमिनार 14 व 15 अप्रैल को टीपीएस कॉलेज में की जायेगी. यह कार्यक्रम टीपीएस कॉलेज पटना एवं वाणिज्य और प्रबंधन संगठन की ओर से की जायेगी. इस आयोजन का उद्देश्य वाणिज्य और प्रबंधन के क्षेत्र में नवीन शोध, विचारों और व्यावहारिक समाधानों को प्रोत्साहन देना है. कार्यक्रम की तैयारी के लिए टीपीएस कॉलेज में बैठक की गयी, जिसमें सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता टीपीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह ने की. कार्यक्रम सह-संयोजक प्रो. अबू बकर रिजवी ने विभिन्न समितियों को उनके दायित्व सौंपे. इस अवसर पर मैनेजमेंट संकाय के डीन प्रो. इमतियाज हसन, सह-संयोजक डॉ. साददीन हामिद और दोनों महाविद्यालयों के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य और कर्मचारी उपस्थित रहे. कॉन्फ्रेंस सह सेमिनार में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शरद यादव, पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह और कैपिटल विश्वविद्यालय, कोडरमा के कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार व श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो. तपन कुमार शांडिल्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस अवसर पर देश भर के विद्वान और शोधकर्ता अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे और सेमिनार के माध्यम से वाणिज्य और प्रबंधन के समकालीन मुद्दों पर गहन चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है