26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीअरविंद महिला कॉलेज में नौ अप्रैल को होगी राष्ट्रीय लघुकथा संगोष्ठी

अखिल भारतीय प्रगतिशील लघुकथा मंच व श्री अरविंद महिला कॉलेज हिंदी विभाग के संयुक्त सहयोग से नौ अप्रैल को पटना में एक राष्ट्रीय लघुकथा संगोष्ठी का आयोजन होगा.

संवाददाता,पटना अखिल भारतीय प्रगतिशील लघुकथा मंच व श्री अरविंद महिला कॉलेज हिंदी विभाग के संयुक्त सहयोग से नौ अप्रैल को पटना में एक राष्ट्रीय लघुकथा संगोष्ठी का आयोजन होगा. इसकी जानकारी देते हुए अखिल भारतीय प्रगतिशील लघुकथा मंच के महासचिव डॉ ध्रुव कुमार ने बताया कि श्रीअरविंद महिला कॉलेज हिंदी विभागाध्यक्ष व नयी धारा के संपादक डॉ शिवनारायण की अध्यक्षता में सम्पन्न होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी 1980- 90 दशक के चर्चित लघुकथाकार समस्तीपुर निवासी स्व युगल के लघुकथा साहित्य पर केंद्रित होगी. संगोष्ठी में पंजाब के प्रसिद्ध लघुकथाकार प्रो अशोक भाटिया, अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा, महाराष्ट्र के पूर्व कार्यकारी कुलपति प्रो कृष्ण कुमार सिंह, जेपी छपरा विवि की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अनीता राकेश, चुनार (उत्तर प्रदेश) के डॉ राम दुलार सिंह पराया, डॉ सिद्धेश्वर कश्यप (मधेपुरा), डॉ भगवती प्रसाद द्विवेदी, अश्विनी कुमार आलोक, चितरंजन भारती, राम यतन यादव, विभा रानी श्रीवास्तव, सिद्धेश्वर, प्रभात कुमार धवन, अनिल रश्मि, गार्गी राय, डॉ मनीष भारती, रजनी प्रभा सहित देश के विभिन्न शहरों के साहित्यकार एवं लघुकथाकार शिरकत करेंगे. संगोष्ठी की संयोजक डॉ प्रिया कुमारी ने बताया कि तीन सत्रों में सम्पन्न होने वाली इस एक दिवसीय संगोष्ठी में शोध आलेखों की प्रस्तुति, लघुकथा पाठ व पुस्तक विमोचन भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel