पटना. ऐक्टू सहित देश के दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों,सेवा संघ-महासंघ ने संयुक्त आह्वान पर नौ जुलाई को केंद्र सरकार की मजदूर व देश विरोधी नीतियों के खिलाफ होने वाली एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल ऐतिहासिक होगी. ऐक्टू और खेग्रामस,किसान महासभा,स्कीम वर्कर्स फेडरेशन आदि संगठनों ने निर्णय लिया है कि प्रदर्शन की अगुआई के लिए माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य को आमंत्रित किया जायेगा. गुरुवार को ऐक्टू राज्य कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐक्टू राज्य महासचिव आरएन ठाकुर ने जानकारी दी .मौके पर धीरेंद्र झा, शशि यादव, सरोज चौबे, उमेश सिंह, रामबली प्रसाद रणविजय कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है