संवाददाता, पटना चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में शुक्रवार को 17वीं राष्ट्रीय युवा संसद, समूह स्तर की प्रतियोगिता 2024-25 का सफल आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों व संसदीय परंपराओं की समझ को बढ़ावा देना है. यह प्रतियोगिता भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत 17वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण से हुई. इसके बाद दिवंगत पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी गयी. संसद की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ आगे बढ़ी, जिसमें प्रतिभागियों ने महिलाओं के लिए समान वेतन, रेलवे में सुरक्षा एवं सुविधा, डॉलर की तुलना में रुपये का अवमूल्यन, रासायनिक उर्वरकों की बढ़ती कीमतें, भारत की विदेश नीति व ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ जैसे समसामयिक मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाया. कार्यक्रम में सरकारी पक्ष और विपक्ष के बीच तर्कपूर्ण बहस देखने को मिली, जिसने वास्तविक संसदीय वातावरण की अनुभूति करायी. निर्णायक मंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, समूह समन्वयक प्रो प्रहलाद एम माने (शिवाजी विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र), और प्रो निधि सिन्हा ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिग्विजय पटेल एवं गौरव त्रिपाठी, द्वितीय स्थान: शिवालिका एवं हर्षिता, तृतीय स्थान: हार्दिक एवं गौरव, चतुर्थ स्थान: अंकित एवं अमन रूंगटा,पंचम स्थान: धनंजय को मिला. संचालन सीएनएलयू के रजिस्ट्रार व युवा संसद के समन्वयक प्रो एसपी सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. धन्यवाद ज्ञापन गौरव त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है