पटना.नवादा से बिहारशरीफ तक प्रस्तावित नयी रेल लाइन को लेकर जल्द काम शुरू होने वाला है. नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर परियोजना की प्रगति पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि इस रेललाइन का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार हो चुका है और अब केंद्र की स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. सांसद ने शेखपुरा–बिहारशरीफ नयी रेल लाइन के कार्यों पर भी चर्चा की.. रेल मंत्री से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान नवादा दिल्ली और अजमेर के लिए नयी ट्रेन देने के लिए आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है