संवाददाता, पटना
बिहार नेवल यूनिट के एनसीसी कैडेट्स ने दूसरे दिन सोमवार को गंगा की लहरों पर बोटिंग का प्रशिक्षण लिया. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स को शिप मॉडलिंग की जानकारी दी गयी. इसके अलावा कैडेट्स को हथियार प्रशिक्षण, बोट पुलिंग, नेवल ओरिएंटेशन पाठ्यक्रम आदि का प्रशिक्षण दिया गया. कैंप कमांडेंट कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता ने कैडेट्स को अपने जीवन में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा लाने का संकल्प दिलाया और कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर 10 जून तक संचालित किया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान सभी कैडेट्स जोश व उमंग के साथ कैंप में दिये गये दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे. मौके पर आर्मी, एयर, नेवी के एसडी-एसडब्ल्यू व जेडी-जेडब्ल्यू कैडेट्स ग्रुप उपस्थित रहे. इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना व जीवन में अनुशासन का महत्व इत्यादि के बारे में जानकारी देना और आत्मनिर्भर बनाना है. वरिष्ठ प्रशिक्षक नीरज कुमार की देखरेख में आयोजित की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है