21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को एनडीए ने बदहाल कर दिया: दिग्विजय सिंह

राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि विश्व की शिक्षा की राजधानी बिहार को भाजपा-जदयू ने बदहाल कर दिया.

संवाददाता, पटना राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि विश्व की शिक्षा की राजधानी बिहार को भाजपा-जदयू ने बदहाल कर दिया. अब भर्ती प्रवेश परीक्षा के घोटाले, जर्जर स्कूल भवन और युवाओं का पलायन ये बिहार की शिक्षा का भाग्य बन गया है. पिछले सात वर्षों में प्रदेश में 10 से अधिक परीक्षा पेपर लीक के मामले सामने आ चुके हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह बातें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.चुनाव आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन पर बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिहार में हो रहे वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य भाजपा के निर्देशन पर चुनाव आयोग की मनमानी है. संवाददाता सम्मेलन में डॉ मदन मोहन झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दूबे, अशोक राम, प्रेमचंद मिश्र, अवधेश कुमार सिंह, राजेश राठौड़, प्रमोद सिंह, ब्रजेश प्रसाद मुनन, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, सौरभ सिन्हा, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, रीता सिंह रहे. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन की बैठक में कहा कि हमारी सरकार बनती है ,तो हम संगठन की मांगों को बिहार में लागू करेंगे. उन्होंने यह बातें राष्ट्रीय घरेलू कामगार यूनियन द्वारा रविवार को स्थानीय नवज्योति निकेतन, सेवा केंद्र कैंपस, कुर्जी में अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार पखवाड़ा के दौरान कहीं. बैठक को पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, बिहार कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव, घोषणापत्र के प्रमुख अमिताभ दूबे ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel