संवाददाता, पटना विधान सभा और बिहार विधान परिषद में एनडीए के मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक और सचेतक ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी उपस्थित थे. उन्होंने सदन में चल रही कार्यवाही के संबंध में सभी जानकारियां मुख्यमंत्री से साझा की और इस पर विचार विमर्श किया. इस अवसर पर विधानसभा के उपनेता राजेंद्र गुप्ता और ललन सर्राफ, विधानसभा में एनडीए के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार और उपमुख्य सचेतक जनक सिंह, विधान परिषद में एनडीए के मुख्य सचेतक संजय गांधी और उपमुख्य सचेतक डॉ संजय मयूख, सचेतक नीरज कुमार, रीना देवी, हरिभूषण ठाकुर बचौल, कृष्ण कुमार ऋषि, आलोक झा, गोपाल मंडल, अरुण शंकर प्रसाद, राजकुमार सिंह, इंजीनियर शैलेंद्र, वीरेंद्र कुमार सिंह और सुधांशु शेखर भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है