23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेलमेट पहनकर विस पहुंचे एनडीए विधायक

बिहार विधानसभा का माॅनसून सत्र कई घटनाओं का गवाह बना. सत्र के अंतिम दिन सत्ता पक्ष के भाजपा और जदयू के कई विधायक हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे.

कहा- राजद विधायकों से लग रहा है डर

संवाददाता,पटना

बिहार विधानसभा का माॅनसून सत्र कई घटनाओं का गवाह बना. सत्र के अंतिम दिन सत्ता पक्ष के भाजपा और जदयू के कई विधायक हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि एनडीए के विधायकों को महागठबंधन के विधायकों का डर सता रहा है. राजद के विधायक विधानसभा में कब पत्थर फेंक देंगे और सर फट जायेगा. गुरुवार को हुई घटना का जिक्र करते हुए जदयू के विधायक विनय चौधरी का कहना था कि सदन के अंदर किस तरह से सत्ता पक्ष के पास आकर विपक्ष के विधायक मारने को खड़ा थे. ऐसे में हमलोग खतरे में हैं. जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने भी कहा कि कल की बहुत ही अप्रिय घटना हुई है. उसको देखते हुए सत्ता पक्ष के विधायकों को डर सताने लगा है. भाजपा विधायक लखींद्र प्रसाद ने बताया कि राजद के लोग सदन में गुंडागर्दी करते हैं. लोकतंत्र और अपनी सुरक्षा के लिए हमलोग हेलमेट पहनकर आये हैं. मालूम हो कि सत्र के पांच दिन से विरोधी दल के सदस्य काले रंग के कपड़े पहनकर विधानसभा के मुख्य द्वार को बंद कर रहे थे. साथ ही सदन के अंदर भी उनकी ओर से उग्र प्रदर्शन किया जा रहा था. हेलमेट पहन कर सदन आने वाले विधायकों में रुनीसैदपुर के जदयू विधायक पंकज मिश्रा, हाजीपुर के अवधेश सिंह आदि भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel