संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 225 सीटों पर विजय प्राप्त करेगा. एनडीए बूथ स्तर तक पूरी तरह एकजुट और संगठित है. गठबंधन में कहीं भी भ्रम या मतभेद की कोई स्थिति नहीं है. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि समय आने पर सभी बड़े नेता जब एक साथ बैठेंगे तो सीटों का बंटवारा भी आपसी समन्वय और सहजता के साथ किया जायेगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में सबसे लंबा शासन करने के बावजूद कांग्रेस हमेशा अपने कार्यों की चर्चा करने से बचती रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है