22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET 2025: एमबीबीएस में इस बार बढ़ेगी करीब 10 हजार से अधिक सीटें, बिहार में 200 सीटें बढ़ने की संभावना

Bihar News: एमबीबीएस में इस बार करीब 10 हजार से अधिक सीटें बढ़ाया जाएगा. इस निर्णय से बिहार में 200 सीटें बढ़ने की संभावना है.

NEET 2025: नीट यूजी 2025 का आयोजन चार मई को किया जायेगा. परीक्षा को लेकर एनटीए ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार स्टूडेंट्स की संख्या पिछले साल से कम है. सूत्र बताते हैं कि 22.50 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने नीट यूजी रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिनमें से करीब 21 लाख से कुछ ज्यादा ने फीस जमा करवायी है. पिछले साल नीट 2024 में सबसे ज्यादा 24.06 लाख रेकॉर्ड रजिस्ट्रेशन हुए थे, जो अब तक किसी भी वर्ष में सबसे ज्यादा थे. इस बार होने वाले नीट की शर्तों में भी बदलाव हो गया है और कोविड से पहले जो शर्तें व नियम लागू थे, उन्हें फिर से लाया गया है. नीट यूजी 2024 में रजिस्टर करने वालों में से 97 पर्सेंट से ज्यादा यानी 23.33 लाख ने एग्जाम दिया था. इनमें से 13,16,268 को क्वालीफाइ घोषित किया गया था.

मई में होगा एग्जाम तो जुलाई में एडमिशन

देश में अगले पांच वर्षों में 75000 मेडिकल सीटों के इजाफे का लक्ष्य रखा गया है. 2024-25 में एमबीबीएस की सीटें 1,15,812 हो गयी थीं. इस बार 2025-26 में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10 हजार अतिरिक्त एमबीबीएस सीटें जोड़ी जायेंगी. वर्तमान में देश में 706 मेडिकल कॉलेज हैं. पिछले साल 10,000 से ज्यादा मेडिकल सीटें बढ़ी थीं. इस साल करीब 40 से 45 नये मेडिकल कॉलेज खुलने की संभावना है. इसमें सरकारी और निजी दोनों तरह के मेडिकल कॉलेज हैं. सभी कॉलेजों को जुलाई 2025 से पहले ही लेटर ऑफ परमिशन (एलोपी) मिल जायेगी. चार मई के एग्जाम के बाद जुलाई से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नये मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद कुल मेडिकल कॉलेज की संख्या भी 750 के आसपास हो जायेगी. नये सत्र में 60 हजार के आसपास निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटी में सीटें होंगी और 66 हजार के आसपास सरकारी एमबीबीएस सीटें होंगी. इसके आधार पर नीट में कंपीटीशन पिछले साल से थोड़ा इजी रहेगा.

100 सीटों का बढ़ना तय, 100 अन्य की प्रक्रिया जारी

बिहार में नये सत्र 2025 में दो मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होने की संभावना है. ये कॉलेज सारण और समस्तीपुर में हैं. लेकिन अभी तक सारण में 100 सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया संबंधित कागजात तैयार कर लिया गया है. सूत्रों की मानें, तो अगर सरकार दोनों सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 सीटें पर एडमिशन के लिए एनएमसी को पत्र भेजने की तैयारी कर रहा है. अभी राज्य में कुल 1490 एमबीबीएस व 140 बीडीएस की सीटें हैं. कुल सरकारी एमबीबीएस व बीडीएस मिला कर कुल 1630 सीटें हैं. इसमें 15 प्रतिशत सीटें पर ऑल इंडिया कोटा के तहत एडमिशन होता है. वहीं, 85 प्रतिशत सीटों पर स्टेट कोटे के तहत एडमिशन होता है. एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ने पर राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कुल 1690 सीटें हो जायेंगी. अभी पीएमसी पटना में 200, डीएमसी लहेरियासराय में 120, भागलपुर में 120, एनएमसी पटना में 150, मुजफ्फरपुर में 120, गया में 120, आईजीआईएमएस पटना में 120, जीएमसी बेतिया में 120, विम्स पावापुरी में 120, मधेपुरा में 100, इएसआइसी मेडिकल कॉलेज बिहटा में 100, जीएमसी पूर्णिया में 100, पटना डेंटल कॉलेज में 40 व रहुई डेंटल कॉलेज नालंदा में 100 सीटें हैं.

बीडीएस में 27 हजार से ज्यादा सीटें

बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की सीटों की संख्या 27 हजार से ज्यादा है. एमबीबीएस, डेंटल, होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी सभी को मिलाकर करीब दो लाख से ज्यादा सीटें हैं. नीट यूजी परीक्षा के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस, बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) जैसे कोर्सेज में एडमिशन होता है.

Also Read: Air Fare: दिल्ली-मुंबई और पुणे जाने का न्यूनतम विमान किराया पहुंचा 12 हजार के पार, बेंगलुरु-हैदराबाद और चेन्नई का भी हुआ महंगा

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel