दानापुर. थाना क्षेत्र के विजय विहार कॉलोनी में साधना कॉटेज हॉस्टल में नीट के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान बक्सर जिले के सोनवर्षा थाने के चनवा निवासी पंकज कुमार के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई. मृतक के रूम पार्टनर आर्यन ने बताया कि रविवार दोपहर में घूमने निकले थे और रात करीब साढ़े आठ बजे जब हॉस्टल आये तो देखा कि अंदर से कमरा बंद था. आवाज दी तो कमरा नहीं खोला. हॉस्टल में रह रहे और छात्रों को जानकारी दी और मकान मालिक को भी बताया. जब दरवाजा तोड़कर देखा तो पंखे के हुक से गले में फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारण अभी तक पता नहीं चला है.
मसौढ़ी. धनरूआ में पइन में मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मसौढ़ी. धनरूआ थाना क्षेत्र की विजयपुरा पंचायत अंतर्गत किशनगंज गांव के पास शनिवार को पइन से 42 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस के मुताबिक शव पूरी तरह सड़ चुका है और दुर्गंध आ रही थी. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पहचान कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है. फिलहाल पुलिस शव की पहचान और मौत के कारणों की जांच में जुटी है. पलामू एक्सप्रेस से 15 बोतल शराब व 28 केन बियर के साथ तस्कर गिरफ्तारमसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक्साइज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को 15 बोतल अंग्रेजी शराब और 28 केन बियर के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर की पहचान विकास कुमार धरहरा पुनपुन के रूप में की गयी. एक्साइज सुपरिटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी पलामू एक्सप्रेस ट्रेन से झारखंड से शराब लेकर पटना की ओर आ रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर गया से ही उसकी निगरानी की जा रही थी. जैसे ही वह नदौल स्टेशन पर उतरा और शराब से भरा बैग लेकर बाहर निकला, टीम ने उसे धर-दबोचा. अधिकारी ने बताया कि विकास लंबे समय से शराब की तस्करी में संलिप्त रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है