संवाददाता, पटना
नीट यूजी 2025 की परीक्षा परिणाम में रिकॉर्ड 12,36,531 विद्यार्थियों ने क्वालीफाइ किया है. पिछले वर्ष जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार क्वालीफाइ करने वाले विद्यार्थियों की संख्या इस वर्ष 79322 कम रही है, जो नीट यूजी 2024 में 13,15,853 थी. इस वर्ष रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 22,76,069 थी व 22,09,318 कैंडिडेट्स परीक्षा में उपस्थित व 66751 अनुपस्थित रहे. जबकि गत वर्ष 2024 में रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 24,06,079 थी व 23,33,162 कैंडिडेट्स परीक्षा में उपस्थित व 72,917 अनुपस्थित रहे थे. इस वर्ष रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या भी 2024 के मुकाबले 1,30,010 कम रही. इस वर्ष नीट यूजी 2025 प्रवेश परीक्षा 5468 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई जबकि नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा 4750 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी, कैंडिडेट्स के आवागमन की सहूलियत के लिए परीक्षा केंद्र भी बढ़ाये गये थे.सबसे ज्यादा 18,22,410 कैंडिडेट्स अंग्रेजी माध्यम से
सबसे ज्यादा 18,22,410 कैंडिडेट्स अंग्रेजी माध्यम से रहे व सबसे कम उर्दू माध्यम में 943 कैंडिडेट्स ने नीट यूजी 2025 का पेपर एटेम्पट किया. लिंगानुपात की गणना अगर देखें, तो इस वर्ष भी फीमेल कैंडिडेट्स ने बाजी मारी, क्वालिफाइड कैंडिडेट्स में 7,22,462 फीमेल कैंडिडेट्स तथा 5,14,063 मेल कैंडिडेट्स रहे, 06 ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स भी इस प्रवेश परीक्षा मे क्वालीफाइ हुए. परीक्षा में कैंडिडेट्स की संख्या अनुसार में सबसे आगे उत्तर प्रदेश राज्य रहा, जहां 3,41,491 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे व 3,33,088 उपस्थित रहे व 1,70,684 क्वालिफाइड रहे, सबसे कम लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश रहा, जहां 260 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे व 236 उपस्थित रहे और 154 क्वालिफाइड रहे. राजस्थान में 1,80,637 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे व 1,76,181 उपस्थित रहे और 1,19,865 क्वालिफाइड रहे. नीट यूजी रिजल्ट 2025 के घोषित होने के बाद कॉलेज आवंटन के लिए काउंसेलिंग आयोजित की जायेगी, जिसका नोटिफिकेशन राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी और राज्य स्तर पर स्टेट मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है