NEET-UG 2025: रविवार को देशभर में NEET-UG की परीक्षा ली गई. लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. लेकिन, इस बार भी परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया. दरअसल, परीक्षा माफियाओं की ओर से परीक्षा में गड़बड़ी करने की कोशिश की गई. जिसके बाद मामले को लेकर बड़ी खबर आ गई है कि, पुलिस ने गंभीरता दिखाई और 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. खबर की माने तो, चारो आरोपी के द्वारा परीक्षा में गड़बड़ी का प्रयास ओडिशा में किया गया था और वहीं से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
बिहार-झारखंड के आरोपी शामिल
गौर करने वाली बात यह है कि, 4 आरोपियों में बिहार के अरविंद कुमार और झारखंड के प्रियदर्शी कुमार भी शामिल हैं. बता दें कि, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद NTA भी एक्शन मोड में आ गई है. साथ ही एक्शन मोड में आते हुए इस बात की जांच में जुट गई है कि, क्या ये परीक्षा माफिया अन्य राज्यों के परीक्षा केंद्रों पर भी गड़बड़ी कर रहे थे. इतना ही नहीं, इस पूरे मामले को संजीव मुखिया से भी जोड़ते हुए जांच पड़ताल की जाएगी.
संजीव मुखिया से जोड़ते हुए भी होगी जांच
परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर बताया गया है कि, परीक्षा माफिया परीक्षा के दौरान मूल अभियार्थियों की जगह सॉल्वर को बैठाने की कोशिश कर रहे थे और इसके लिए 20 से 30 लाख में डील कर रखी थी. जिसके बाद अब इस मामले में हर एक एंगल से जांच हो रही है. कहा जा रहा है कि, ओडिशा पुलिस भी मामले में जांच के लिए बिहार आ सकती है. बता दें कि, बिहार के अरविंद कुमार का संबंध संजीव मुखिया से हो सकता है, जिसके लिए पुलिस छानबीन में जुट गई है. साथ ही बिहार के अन्य सेंटरों की जांच भी की जाएगी.
Also Read: CM Nitish Gift: बिहार के इस जिले को टूरिज्म हब बनाने की तैयारी, सरकार ने दिए करोड़ों रुपए