पटना.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जल्द घोषित किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार परिणाम और फाइनल आंसर-की 14 जून को जारी किये जा सकते हैं. एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. मध्य प्रदेश हाइकोर्ट की इंदौर बेंच ने याचिका दायर करने वाले 75 उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी के नीट यूजी 2025 के नतीजे घोषित करने के निर्देश एनटीए को दे दिया है. हालांकि, एनटीए की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन एनटीए की ओर से जारी सूचना विवरणिका के अनुसार, परिणाम और फाइनल आंसर-की 14 जून को जारी करने की बात की गयी है. रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स https://neet.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार नीट यूजी में देश भर में 22.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं, बिहार से 1.50 लाख परीक्षार्थी नीट यूजी में शामिल हुए थे. नीट यूजी 2025 का आयोजन चार मई को हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है