26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट यूजी रिजल्ट जारी हुए दो हफ्ते बीत गये, अब तक नहीं जारी हुई काउंसेलिंग तिथि

राज्यों ने भी 85 फीसदी मेडिकल सीटों के लिए काउंसेलिंग की तारीखें तय नहीं की हैं.

-एमसीसी की देरी से राज्य स्तरीय काउंसेलिंग भी अटकी, मेडिकल सीटों पर एडमिशन को लेकर छात्र परेशान

संवाददाता, पटना

नीट यूजी 2025 का रिजल्ट भले ही 14 जून को जारी हो चुका है, लेकिन अब तक मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से काउंसेलिंग की तिथि घोषित नहीं की गयी है. इससे ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जहां रुकी हुई है, वहीं राज्यों ने भी 85 फीसदी मेडिकल सीटों के लिए काउंसेलिंग की तारीखें तय नहीं की हैं. बिहार समेत अन्य राज्यों के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह एमसीसी की तारीखों पर निर्भर है. ऐसे में हजारों मेडिकल अभ्यर्थी काउंसेलिंग शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बिहार के 80,954 स्टूडेंट्स नीट यूजी में क्वालिफाइ किये हैं.

चार चरणों में होनी है काउंसेलिंग

केंद्रीय काउंसेलिंग आमतौर पर चार राउंड में होती है. राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड. लेकिन अब तक इनकी तारीखों की घोषणा नहीं होने से निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया अटकी हुई है.

राज्य भी कर रहे इंतजार

एमसीसी की ओर से शेड्यूल तय नहीं होने के कारण बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों ने भी अपनी राज्य स्तरीय काउंसेलिंग की अधिसूचना जारी नहीं की है. मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों पर राज्य सरकारों को ही एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होती है, लेकिन केंद्र की देरी से सभी स्तर पर असमंजस की स्थिति है. केंद्रीय काउंसेलिंग से स्टेट के 15 प्रतिशत मेडिकल सीटों पर एडमिशन होता है.

छात्रों में बढ़ रही चिंता

छात्रों का कहना है कि रिजल्ट आ जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस जानकारी न मिलना काफी निराशाजनक है. इस कारण वे आगे की योजना भी नहीं बना पा रहे हैं. छात्र संगठनों और पैरेंट्स एसोसिएशन ने एमसीसी से जल्द-से-जल्द काउंसेलिंग तिथियों की घोषणा करने की मांग की है, ताकि दाखिले की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके और छात्रों का कीमती समय बर्बाद न हो. वहीं, एमसीसी के अधिकारियों की माने तो शेड्यूल अगले सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel