संवाददाता, पटना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट यूजी चार मई को आयोजित किया जायेगा. इसके लिए राज्य 35 जिलों में सेंटर बनाये गये हैं. इसमें राज्य से 1.19 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, पटना में 75 से अधिक सेंटर बनाये गये हैं. वहीं, पूरे राज्य में 125 से अधिक सेंटर बनाये गये हैं. पटना जिलों को दो जोन में बांटा गया है. परीक्षार्थी अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित परफोर्मा में चिपका कर परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर आयेंगे. इसके अतिरिक्त एक और समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आयेंगे जो अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आयेगा. परीक्षार्थी बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाना होगा यद्यपि परीक्षार्थी को स्वयं के सिग्नेचर कक्षा में उपस्थित परीक्षक के सामने ही करने होंगे. विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जायेगा. परीक्षार्थी को फोटोयुक्त ऑरिजिनल आइडी लेकर आना होगा. परीक्षा चार मई को होगी. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जायेगा और 1:30 बजे तक चलेगा. परीक्षा दो बजे से पांच बजे तक संचालित की जायेगी. एनटीए ने परीक्षा केंद्रों के अंदर एक घंटा पहले प्रवेश का निर्देश दिया है.दवा साथ रख सकते हैं
एनटीए ने कहा कि कोई दवा लेते हैं तो प्रिसक्रिप्शन के साथ टैबलेट लेकर जा सकते हैं. इसी तरह लड़कियां पीरियड्स होने पर सैनिटरी नैपकिन लेकर जा सकती हैं. परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकता है. छात्र ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कि कोई मेटल बटन नहीं हो व हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं. छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं. किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए. पैरों में हाइ हील की सैंडल जूते वर्जित हैं, नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं. आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबीज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है. परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे केलकुलेटर, मोबाइल फोन आदि लेकर नहीं जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है