Neha Singh Rathore: बिहार की चर्चित लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी है. इस बार उन्होंने बिहार में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए नेहा ने कहा कि बिहार का आगामी चुनाव वहां की जनता की समझदारी का सबसे बड़ा इम्तिहान होगा. उन्होंने दो टूक कहा कि “बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और इस बार चुनाव इसी मुद्दे पर होना चाहिए.”
‘सिंदूर’ जैसे मुद्दों से भटकाने की साजिश
नेहा ने उन लोगों को बिहार का दुश्मन बताया जो चुनाव में बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को छोड़कर ‘सिंदूर’ जैसे भावनात्मक और धर्म-संप्रदाय आधारित मुद्दों पर बात करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे भटकाने वाले तत्वों पर नजर रखें और असली मुद्दों से न भटकें.
पत्रकारों पर भी उठाए सवाल
नेहा ने केवल सरकार ही नहीं, पत्रकारों पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा कि कुछ पत्रकार गृह मंत्री के भोज में शामिल होकर लौट चुके हैं और अब बिहार पहुंचने वाले हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे पत्रकारों से सवाल पूछे जाएं जो सरकार की तरफदारी कर जनता के असली मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे हैं.
जनता से की सवाल पूछने की अपील
नेहा सिंह राठौर ने कहा कि “अब वक्त आ गया है कि जनता खुद सवाल पूछे, सिर्फ नेताओं से नहीं बल्कि उन पत्रकारों से भी जो सरकार का नमक खाकर जनता का दर्द भूल जाते हैं.” उन्होंने बार-बार यह बात दोहराई कि “असली मुद्दा बेरोजगारी है, ये बात गांठ बांध लीजिए.”
ALSO READ: PM Modi: 20 जून को पीएम मोदी दीघा समेत 6 STP का करेंगे उद्घाटन, ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियां शुरू